बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः खेतों में गेहूं की फसल तैयार, कटनी के लिए नहीं मिल रहे मजदूर

किसान ने बताया कि लॉक डाउन के कारण मजदूर नहीं मिल रहे हैं. जिससे खुद ही परिवार के साथ खेतों में लगी गेहूं की फसल को काटना पड़ रहा है.

Lakhisarai
Lakhisarai

By

Published : Apr 8, 2020, 9:10 PM IST

लखीसरायः जिले में कोरोना वायरस और लॉक डाउन के कारण खेतों में गेहूं की फसल पककर तैयार है. लेकिन इसके कटनी के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं. कोरोना वायरस व लॉक डाउन के भय से मजदूर खेतों में कार्य करने से कतरा रहे हैं.

खेतों में फसल हो रहे खराब
वहीं, अन्य क्षेत्रों में अभी फसल मजदूरों के अभाव में पड़ा हुआ है. किसान खुद अपने परिवार के साथ किसी तरह छिटपुट तरीके से फसल काटकर खलियान तक ला रहे हैं. लेकिन मजदूरों के अभाव में पूरी तरह कटनी संभव नहीं हो पा रहा है. एक तो बेमौसम की बारिश ने किसानों के फसल को चौपट कर दिया. अब कोरोना के कहर व लॉक डाउन ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. इन परेशानियों के कारण उत्पादन क्षमता भी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

कोरोना के कारण मजदूर नही कर रहे काम
हालांकि किसानों की परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार ने खेतों में कटनी के लिए लॉक डाउन में छूट दी है. किसानों को खेतों में सोशल डिस्टेंस बनाकर मजदूरों से कटनी कराने का निर्देश दिया है. वहीं, इस संबंध में किसान ने बताया कि लॉक डाउन के कारण मजदूर नहीं मिल रहे हैं. जिससे खुद ही परिवार के साथ खेतों में लगी गेहूं की फसल को काटना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details