लखीसरायः जिले में कोरोना वायरस और लॉक डाउन के कारण खेतों में गेहूं की फसल पककर तैयार है. लेकिन इसके कटनी के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं. कोरोना वायरस व लॉक डाउन के भय से मजदूर खेतों में कार्य करने से कतरा रहे हैं.
लखीसरायः खेतों में गेहूं की फसल तैयार, कटनी के लिए नहीं मिल रहे मजदूर - poblems facing farmers due to lock down in lakhisarai
किसान ने बताया कि लॉक डाउन के कारण मजदूर नहीं मिल रहे हैं. जिससे खुद ही परिवार के साथ खेतों में लगी गेहूं की फसल को काटना पड़ रहा है.
खेतों में फसल हो रहे खराब
वहीं, अन्य क्षेत्रों में अभी फसल मजदूरों के अभाव में पड़ा हुआ है. किसान खुद अपने परिवार के साथ किसी तरह छिटपुट तरीके से फसल काटकर खलियान तक ला रहे हैं. लेकिन मजदूरों के अभाव में पूरी तरह कटनी संभव नहीं हो पा रहा है. एक तो बेमौसम की बारिश ने किसानों के फसल को चौपट कर दिया. अब कोरोना के कहर व लॉक डाउन ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. इन परेशानियों के कारण उत्पादन क्षमता भी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है.
कोरोना के कारण मजदूर नही कर रहे काम
हालांकि किसानों की परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार ने खेतों में कटनी के लिए लॉक डाउन में छूट दी है. किसानों को खेतों में सोशल डिस्टेंस बनाकर मजदूरों से कटनी कराने का निर्देश दिया है. वहीं, इस संबंध में किसान ने बताया कि लॉक डाउन के कारण मजदूर नहीं मिल रहे हैं. जिससे खुद ही परिवार के साथ खेतों में लगी गेहूं की फसल को काटना पड़ रहा है.