लखीसराय: जिले के सदर अस्पताल में 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सिविल सर्जन आत्मानंद कुमार ने अपनी उपस्थिति में अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मियों को मतदाता जागरूकता को लेकर शपथ दिलवाई.
लखीसराय: सदर हॉस्पिटल में मतदाता जागरूकता को लेकर ली गई शपथ
सिविल सर्जन आत्मानंद कुमार ने कहा कि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. सिविल सर्जन ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मतदान करने और वोटर लिस्ट में अपना नाम सुधारने को कहा.
सिविल सर्जन ने दी ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील
इस अवसर पर सिविल सर्जन आत्मानंद कुमार ने कहा कि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. सिविल सर्जन ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मतदान करने और वोटर लिस्ट में अपना नाम सुधारने को कहा. साथ ही अस्पताल के कर्मियों को आदेश दिया की सभी पीएससी कर्मी में अपने-अपने स्थानों पर लगातार मार्च से मई तक लोगों को मतदाता जागरूकता करने का काम करें.
क्या है राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का मुख्य उद्देश्य
राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का मुख्य उद्देश्य विशेषकर नए मतदाताओं के नामांकन को प्रोत्साहित करना, सुविधाजनक बनाना और इसमें वृद्धि करना है. देश के मतदाताओं को समर्पित, इस विशेष दिन का उपयोग निर्वाचन प्रक्रिया में संसूचित सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के लिए किया जाता है.