लखीसराय:बिहार केलखीसरायमें आजादी के 75वां अमृत महोत्सव के अवसर पर पौधारोपण (Tree Plantation In Lakhisarai For Amrit Mahotsav ) किया गया है. जिले के चानन प्रखंड में एसएसबी के 32 बटालियन ने 300 पौधा लगाया है. इस मौके पर 32 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कमांडेट ललित कुमार ने निर्देश दिया. उसके बाद डी-32 के एसएसबी जवान बन्नु बगीचा में एएसपी सैयद इमरान मसूद के साथ-साथ एसएसबी के सहायक कमांडेट जसबीर सिंह तोमर और जिला अभियान एएसपी मोतीलाल ने एकसाथ पौधरोपण किया है.
ये भी पढ़ें :- लखीसरायः पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
एसएसबी ने किया पौधारोपण: लखीसराय स्थित चानन प्रखंड में 32वें बटालियन (SSB Batalian in lakhisarai) ने नक्सल प्रभावित इलाके में कमांडेट ललित कुमार (SSB Commandent Lalit Kumar) की अगुवाई में बन्नू बगीचा में नक्सल एसपी अभियान मोतीलाल (Naxal SP Motilal ) और एसडीपीओ सह आईपीएस सैयद इमरान मसूद के साथ कंपनी कमांडेंट जसवीर सिंह तोमर ने बन्नू बगीचा कैंप में पौधारोपण किया है. जिसके बाद इलाके में करीब 300 पौधे को आजादी के 75 वां अमृत महोत्सव के तहत वृक्षारोपण किया गया. इस कार्यक्रम में उपस्थित निरीक्षक शेखर कुमार और मुख्य आरक्षी रूपम सिंह राठौर के साथ कई जवान शामिल हुए. इस मौके पर कई एसएसबी जवानों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. जिसके बाद एसपी अभियान मोतीलाल ने बताया कि स्वास्थ्य और शुद्ध वातावरण के लिए पौधा बहुत जरुरी है. पौधारोपण करने के बाद बताया कि शुद्ध वातावरण के साथ ही मनुष्य को स्वास्थ्य सेवाएं भी मिलती है.