लखीसरायः जिले के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त वह घर में अकेले था. पड़ोसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने उसके शव को उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
मूल रूप से साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सादपुर गांव निवासी अयज कुमार झा का पुत्र चंदन झा बाजार में एक किराए के मकान में रहा करता था. उसकी पत्नी और बच्चे भी साथ रहा करते थे. वह गोलगप्पे बेचकर परिवार का भरण-भोषण किया करता था.
पड़ोसी ने पुलिस को दी सूचना
लॉकडाउन के बाद परिवार सहित गांव चला गया था. लॉकडाउन खत्म होने के बाद 2 जून को वह अकेले ही लौटा था. पत्नी उसे फोन कर रही थी. फोन का कोई जवाब नहीं मिलने पर उसने पड़ोसी को फोन किया. पड़ोसी उसके घर का दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला. पड़ोसी ने खिड़की से झांका तो चंदन फंदे से लटक रहा था. फिर पड़ोसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मृतक की पत्नी और बच्चे भी पहुंच चुके हैं.
बच्चों के साथ मृतक की पत्नी कर्ज से था परेशान
मृतक की पत्नी रूबी देवी ने कहा कि वह किसी से कर्ज लिया था. जिसे लौटा नहीं पा रहा था. कर्ज देने वाला आए दिन उसे प्रताड़ित किया करता था. जिससे वह निराश रहा करता था.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मेदनी चौकी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने बताया की मृतक का शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आत्महत्या किन कारणों से किया गया है अभी खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस छानबीन कर रही है.