बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः शख्स ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कर्जदारों से था परेशान - लखीसराय में आत्महत्या का मामला

मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में एक गोलगप्पा व्यवसाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसकी पत्नी ने बताया की वह कर्जदारों से परेशान रहा करता था.

lakhisarai
lakhisarai

By

Published : Jun 5, 2020, 5:19 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 8:20 PM IST

लखीसरायः जिले के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त वह घर में अकेले था. पड़ोसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने उसके शव को उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

मूल रूप से साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सादपुर गांव निवासी अयज कुमार झा का पुत्र चंदन झा बाजार में एक किराए के मकान में रहा करता था. उसकी पत्नी और बच्चे भी साथ रहा करते थे. वह गोलगप्पे बेचकर परिवार का भरण-भोषण किया करता था.

पड़ोसी ने पुलिस को दी सूचना
लॉकडाउन के बाद परिवार सहित गांव चला गया था. लॉकडाउन खत्म होने के बाद 2 जून को वह अकेले ही लौटा था. पत्नी उसे फोन कर रही थी. फोन का कोई जवाब नहीं मिलने पर उसने पड़ोसी को फोन किया. पड़ोसी उसके घर का दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला. पड़ोसी ने खिड़की से झांका तो चंदन फंदे से लटक रहा था. फिर पड़ोसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मृतक की पत्नी और बच्चे भी पहुंच चुके हैं.

बच्चों के साथ मृतक की पत्नी

कर्ज से था परेशान
मृतक की पत्नी रूबी देवी ने कहा कि वह किसी से कर्ज लिया था. जिसे लौटा नहीं पा रहा था. कर्ज देने वाला आए दिन उसे प्रताड़ित किया करता था. जिससे वह निराश रहा करता था.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मेदनी चौकी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने बताया की मृतक का शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आत्महत्या किन कारणों से किया गया है अभी खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस छानबीन कर रही है.

Last Updated : Jun 7, 2020, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details