लखीसराय:बिहार के अन्य हिस्सों की ही तरह मुंगेर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा लखीसराय जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में जातीय आधार पर विकास का मुद्दा हावी रहा. शायद इसका असर अन्य चार विधानसभा क्षेत्रों पर भी पड़ा. मतदाताओं ने जातिवाद को पूरी तरह से नकार दिया.
पुल निर्माण की मांग
लोगों ने विकास की पटरी पर लौट रहे बिहार से ऐसे प्रत्याशियों के पक्ष में बढ़-चढ़ कर मतदान किया, जो बिहार को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग दे रहे हैं. लखीसराय शहर की मुख्य सड़क को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बाइपास सड़क के निर्माण और दियारा क्षेत्र में आवागमन की सुविधा के लिए हरूहर नदी पर पुल निर्माण की मांग पिछले कई दशकों से थी.
योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू
किसी जनप्रतिनिधि या सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. 14वीं लोकसभा के प्रतिनिधि चुने जाते ही ललन सिंह ने ना सिर्फ जनता के इन मुद्दों को गंभीरता से ही लिया. अपितु इन योजनाओं का क्रियान्वयन भी शुरू करा दिया. वे योजनाएं अब पूर्णता की ओर है. मुंगेर संसदीय क्षेत्र के छरू विधानसभा क्षेत्रों में से केवल लखीसराय ही पुराना क्षेत्र है.
मतदाताओं पर पड़ा असर
पूर्व में इस क्षेत्र में रहा पिपरिया प्रखंड अब सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है. जहां के दियाराई क्षेत्र में पुल का निर्माण कराया गया है. लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का सीधा असर सूर्यगढ़ा में मतदाताओं पर पड़ा.