बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हीटस्ट्रोक से बढ़ी परेशानी, तापमान पहुंचा 42 डिग्री सेल्सियस

गर्मी के कारण बाजार और मुख्य सड़कों पर लोगों की चहलकदमी नहीं के बराबर देखी गई. शहर की सड़कें दोपहर बाद सूनी होने लगी हैं.

ठंडा शरबत बेचता ठेलेवाला

By

Published : May 20, 2019, 8:49 AM IST

लखीसरायः जिले भर में तेज गर्मी से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शुष्क पछुआ हवा ने गर्मी बढ़ा दी है. रविवार को गर्मी अपने पूरे शबाब पर रही. जिले का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि नमी 17% रही. दोपहर को शुष्क पछुआ हवा 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली. हीटस्ट्रोक से भी लोग काफी परेशान हैं.

जनजीवन बुरी तरह प्रभावित
पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. विगत 1 सप्ताह से पारा चढ़ने का सिलसिला जारी है. आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. दिन के समय में बाजार और मुख्य सड़कों पर लोगों की चहलकदमी नहीं के बराबर देखी जा रही है. शहर की सड़कें दोपहर बाद सूनी होने लग जाती है. लोग अपने सिर को कपड़े से ढ़क्कर चलने को मजबूर हैं. गर्मी के कारण लोगों में उल्टी और दस्त की भी शिकायत लगातार बढ़ती जा रही है.

गर्मी से परेशान लोगों का बयान

मजदूर तबके की बढ़ी परेशान
मई महीने के 20 दिन बीत चुके हैं. गर्मी का असर और भी तेज होता जा रहा है. चिलचिलाती धूप से लोग पूरे दिन परेशान रहते हैं. लोग पंखों के सामने बैठ कर भी राहत नहीं पा रहे हैं. बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. शहर के मजदूर तबके के लोग खुले आसमान के नीचे अपनी रोजी-रोटी के लिए सड़कों पर निकलने के लिए मजबूर हैं.

मानसून आने के बाद मिलेगी राहत
तेज गर्मी के कारण इनकी परेशानी काफी बढ़ी हुई है. अभी गर्मी का प्रभाव और भी बढ़ने की संभावना है. माना जा रहा है कि मानसून आने के बाद ही गर्मी से राहत मिल सकती है. आगामी 15 जून के बाद यहां मानसून आने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details