लखीसरायः जिले भर में तेज गर्मी से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शुष्क पछुआ हवा ने गर्मी बढ़ा दी है. रविवार को गर्मी अपने पूरे शबाब पर रही. जिले का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि नमी 17% रही. दोपहर को शुष्क पछुआ हवा 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली. हीटस्ट्रोक से भी लोग काफी परेशान हैं.
जनजीवन बुरी तरह प्रभावित
पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. विगत 1 सप्ताह से पारा चढ़ने का सिलसिला जारी है. आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. दिन के समय में बाजार और मुख्य सड़कों पर लोगों की चहलकदमी नहीं के बराबर देखी जा रही है. शहर की सड़कें दोपहर बाद सूनी होने लग जाती है. लोग अपने सिर को कपड़े से ढ़क्कर चलने को मजबूर हैं. गर्मी के कारण लोगों में उल्टी और दस्त की भी शिकायत लगातार बढ़ती जा रही है.