लखीसराय: जिले में दोपहर बाद आयी धूल भरी आंधी और गर्म हवाओं से लोग हुए परेशान. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. इस दौरान लोग जहां-तहां फंसे रहे.
गर्म हवाओं के साथ आयी आंधी से लोग हुए परेशान - storm with hot air in lakhisarai
लखीसराय में गर्म हवाओं के साथ आंधी ने लोगों को परेशान कर दिया. जिससे लोग अपने घरों में दुबके रहे.
धूल भरी आंधी
ये भी पढ़ें:कोरोना से चार लोगों की मौत, अस्पताल की व्यवस्था चरमराई
घरों से निकलना हुआ मुश्किल
दोपहर बाद गर्म हवाओं के साथ धूल भरी आंधी से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया. हालांकि मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की थी कि मंगलवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाएगा. लेकिन गर्मी के साथ धूल भरी आंधी से लोग पशोपेश में पड़ गये और घरों से नहीं निकल पाये. वहीं, मौसम में अचानक हुए बदलाव से लोगों को स्वास्थ्य की भी चिन्ता सता रही है.