लखीसराय:कोरोना गाइडलाइंस के बीच राज्यभर में जमकर होली खेली जा रही है. वहीं, जिले के रामगढ़, हलसी, बड़हिया, सूर्यगढ़ा, चानन और पिपिरया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लोग मिट्टी की होली के साथ रंगों की होली खेल रहे हैं. हालांकि होली खेलने के दौरान लोग कोरोना को लेकर सावधानियां भी बरत रहे हैं.
ये भी पढ़ें- होली मुबारक : राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी समेत देश-विदेश के नेताओं ने दी शुभकामनाएं
लोगों ने बताया कि भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देशों के बाद लोग काफी सावधानियां बरतकर होली खेल रहे हैं. लोग अपने घर और परिवार के लोगों को ही रंग और गुलाल लगाकर होली मना रहे हैं.
दी गई शुभकामनाएं
हालांकि होली को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार सहित नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है. वहीं, सरकार की ओर से कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन करवाने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.