लखीसराय:बिहार में खाद की कमी (Fertilizer Shortage In Bihar) की खबरें इन दिनों कई जिलों से आ रही हैं. लोग खाद के लिए घंटों तक लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. इसी कड़ी में लखीसराय में खाद की मांग को लेकर किसानों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. कबैया थाना इलाके में स्थित बाजार समिति बिस्कोमान के समीप सैंकड़ों की संख्या में किसानों ने सड़क जाम (Road Jam Due To Demand For Fertilizer) कर दिया.
ये भी पढ़ें:सुपौल में खाद की किल्लत से परेशान किसानों का हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
किसानों का कहना है कि खेत की बुवाई हो गई लेकिन खेतों में खाद और यूरिया देने को लेकर काफी परेशानी हो रही है. खाद की कालाबाजारी हो रही है. इसके कारण लोग परेशान हैं. किसानों ने कहा कि बिस्कोमान में सरकारी खदान उठाने को लेकर काफी दिक्कतें हो रही हैं. लोगों की मिलीभगत से खाद की कालाबाजारी हो रही है. इसके कारण खाद की आपूर्ति नहीं की गई है.