लखीसरायःअग्निपथ योजना के विरोध के दौरान बिहार के लखीसराय मेंशुक्रवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस में आग लगाने के बाद पार्सल बोगी में की गई लूट (Looted Material From Parcel Bogie) के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार (People Arrested In Lakhisarai) किया गया है. जिनके पास से लूटी गई सामग्री भी बरामद की गई. इससे पहले उपद्रव में शामिल 30 अन्य छात्रों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिन्हें जेल भेजने की तैयारी चल रही है.
यह भी पढ़ेंः'अग्निपथ' के विरोध में आज बिहार बंद, मोदी सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम
पेंट्रीकारऔर पार्सल बोगी से लूट की सामग्री बरामदः इस संबंध में लखीसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि शुक्रवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस जो दिल्ली से चलकर भागलपुर जाने वाली थी, उसमें छात्रों ने आग लगा दी थी. जिसमें कई बोगियां जल गईं थीं. इस दौरान उग्र छात्रों ने पार्सल बोगी में रखी सामग्री भी लूट ली थी. इस मामले में अनुसंधान के बाद संतर मोहल्ले से चार लड़कों को हिरासत में लिया गया है. इनके पास से लूटे गई मिक्सिंग मशीन, इलेक्ट्रॉनिक समान, रेडियो और हीटर बरामद किए गए हैं.
"शुक्रवार को हंगामे के दौरान छात्रों ने विक्रमशिला एक्सप्रेस में आग लगाने के बाद लूट की थी. जिसके बाद हमने सीसीटीव फुटेज से लोगों की पहचान कर कई जगहों पर रेड की. लूटी गए कई सामान बरामद हुए हैं. 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे का कार्रवाई जारी है"- सैयद इमरान मसूद, एएसपी
ये भी पढ़ेंःभोजपुर: प्रदर्शनकारियों ने 'अग्निपथ स्कीम' के विरोध में भभुआ इंटरसिटी ट्रेन को जलाया
सीसीटीवी फुटेज से हुई लोगों की पहचानः बता दें कि लखीसराय जिले में शुक्रवार की सुबह से ही उपद्रवियों ने अग्निपथ योजना के विरोध में जमकर हंगामा किया था. इस दौरान विक्रमशिला एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया गया. जिसमें कुल 7 एसी बोगी, चार जेनरल बोगी और जनसेवा एक्सप्रेस की चार जेनरल बोगी के अलावे एक एसी बोगी को लोगों ने आग के हवाले कर दिया था. वहीं, विक्रमशिला एक्सप्रेस की पार्सल बोगी में रखे लाखों की समाग्री को उपद्रवियों ने लूट लिया था. घटना के बाद रेलवे के अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीव के खंगाला. जिसमें लोगों को संतर मुहल्ले और पंजाबी मुहल्ले में लूट की सामग्री को ले जाते देखा गया. इसी के आधार पर पंजाबी मोहल्ला और संतर मोहल्ले में छापेमारी चलाई गई, जिसमें कई सामग्री बरामद हुई.