लखीसराय: जिले के नया बाजार स्थित मुख्य डाकघर में लोग जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. यहां डाकघर खुलने से पहले ही लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. ये सभी यहां सरकारी योजानाओं के लाभ के लिए जुटते हैं.
डाकघर में जुटी लाभार्थियों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां
एक तरफ पूरा देश कोरोना का कोहराम झेल रहा है. दूसरी तरफ लखीसराय में लोग जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
समय से पहले ही पहुंच जाते हैं लोग
जानकारी के अनुसार डाकघर खुलने से पहले ही 70-80 महिलाओं और पुरुषों की भीड़ जमा हो जाती है. डाकघर खुलने के साथ ही उपभोक्ताओं की भीड़ काउंटर पर जा खड़ी होती है. जिसके कारण धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. डाकघर के अधिकारियों पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत दी गई.
सरकारी योजानाओं के लाभ के लिए लगती है भीड़
इस संबंध में उप डाकघर के सहायक उमाशंकर कुमार ने बताया कि यहां आधार भुगतान प्रणाली, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का खाता खुलवाने, उज्जवला योजना एवं किसान सम्मान योजना सहित अन्य योजनाओं को लेकर उपभोक्ताओं की भीड़ लगी रहती है. लोगों को समझने के बावजूद कोई भी व्यक्ति सोशन डिस्टेंस का पालन नहीं करता है.