लखीसराय: जिले के मंत्रणा सभागार में क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार के साथ बाढ़ और सुखाड़ से निजात दिलाने के लिए बैठक की. जिसमें डीएम, एसपी और तमाम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में बड़हिया प्रखंड, सूर्यगढ़ा प्रखंड एवं पिपरिया प्रखंड को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया. वहीं, हलसी के कुछ इलाके को सुखाड़ प्रभावित घोषित किया गया. जहां सरकार की योजना के अनुसार बाढ़ और सुखाड़ प्रभावित इलाकों में सरकारी अनुदान देने की बात कही गई.
ललन सिंह के साथ मौजूद सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार 'प्रभावितों को मिलेगा 4 लाख'
मुंगेर सांसद राजीव रंजन ने जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में मरने वाले सभी लोगों को 4 लाख मुआवजा देने की बात कही है. वहीं, उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाके के 15 ग्रामीण सड़क पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं. उसे पथ निर्माण विभाग की ओर से दुरूस्त किया जाएगा.
'जल्द होगी पानी की व्यवस्था'
सांसद ललन सिंह ने कहा कि पीएचईडी विभाग की ओर से तुरंत पीने का पानी की व्यवस्था की जाएगी. इसके बाद सूखा प्रभावित इलाकों में सरकार के नियमानुसार फसल अनुदान मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए जिलाधिकरी को राशि मुहैया करा दी गई है. एक सप्ताह के अंदर सभी काम शुरू हो जाएंगे.
मंत्री नीरज कुमार ने ली जानकारी
बैठक में मंत्री नीरज कुमार और क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने जिले के तमाम अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया. जिसमें बाढ़ प्रभावित और सूखा प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी ली गई. जिसके बाद सभी प्रभावित इलाकों में अनुदान देने की बात कही गई.