बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में सघन वाहन जांच के दौरान कईयों के कटे चालान - वसूला गया जुर्माना

लखीसराय में जिला परिवहन पदाधिकारी और मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान दर्जनों वाहनों से जुर्माना वसूला गया.

lakhisarai
वाहन जांच के दौरान वसूला गया जुर्माना

By

Published : Dec 16, 2019, 10:03 AM IST

लखीसराय: जिले के कबैया थाना क्षेत्र में परिवहन विभाग द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान सैकड़ों वाहनों से जुर्माना वसूला गया. जिला परिवहन अधिकारी मो. शादिक जफर एवं मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर पंकज कुमार के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण एवं नये यातायात नियमों के पालन को लेकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया.

सहायक पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार सिंह द्वारा लगभग 35 दोपहिया एवं 15 चार पहिया वाहन के दस्तावेजों की जांच की गई. कागजात सहीं नहीं होने पर सभी से दो-दो हजार जुर्माना वसूला गया. इस मौके पर कई पुलिस के जवान मौजूद थे.

जानकारी देते जिला परिवहन पदाधिकारी और मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर

ये भी पढ़ें-राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेज प्रताप यादव पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज

वसूला गया जुर्माना
जिला परिवहन अधिकारी मो शादिक जफर ने बताया कि नये यातायात नियमों के पालन को लेकर लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान चलता रहेगा. जब तक वाहन चालक हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करना शुरू नहीं करेंगे तब तक यह अभियान जारी रहेगा और तमाम लोगों से जुर्माना भी वसूले जाएंगे. वहीं एमवीआई अधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले से जुर्माना वसूला गया है. जिन्होंने जुर्माना नहीं दिया है उन्हें थाना को सुपुर्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details