लखीसराय: पुलिस अधिकारी सुशील कुमार के आदेश पर कबैया थाना पुलिस पचना रोड मुख्य मार्ग पर मेन बॉर्डर सील कर बेवजह घूमने वाले मोटरसाइकिल और ई-रिक्शा वालों से लॉकडाउनका उल्लंघन करने पर फटकार लगायी और जुर्माना वसूला. वहीं, नगर थाना की पुलिस मुख्य सड़क पर दोनों ही चौक के पास सतर्क दिखी. बेवजह घूमने वाले लोगों दंडित करते हुए जुर्माना वसूला.
लखीसराय: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से वसूला गया जुर्माना - वसूला गया जुर्माना
लखीसराय के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले की पुलिस ने विभिन्न जगहों पर चेकिंग की और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूला.
![लखीसराय: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से वसूला गया जुर्माना चेक करती पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:04:14:1620639254-bh-lkr-04-sdkprpoolish-routine-bh10045-10052021145322-1005f-1620638602-410.jpg)
चेक करती पुलिस
ये भी पढ़ें- कोरोना के लक्षण दिखने पर चिराग पासवान ने करवाया टेस्ट, खुद को किया आइसोलेट, twitter पर दी जानाकारी
इस संबंध में लखीसराय के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि महानिदेशक निरीक्षण के निर्देश पर लॉकडाउन का पालन कराने विभिन्न चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई. ताकि बेवजह घूमने वालोंं को दंडित किया जा सके. इससे लोग सतर्क हो जाएंगे और घर में सुरक्षित रहेंगे.