लखीसराय:आज से लखीसराय जिले के बड़हिया स्टेशन पर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का ठहराव (Patliputra Express stoppage at Barhiya Station) होगा. रेलवे के इस फैसले से स्थानीय लोग काफी नजर आ रहे हैं. पिछले 22 अप्रैल को दो दिवसीय रेल संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों लोगों ने संयुक्त धरना के माध्यम से आंदोलन किया था. 35 घंटे के आंदोलन के बाद रेल संघर्ष समिति सदस्यों और दानापुर में रेलवे के अधिकारियों के साथ समझौते के बाद आंदोलन समाप्त हुआ था.
यह भी पढ़े:लखीसराय: ट्रेनों के ठहराव को लेकर यात्री कर रहे हैं आमरण अनशन
बड़हिया स्टेशन पर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का ठहराव:12 दिनों के बाद आज से पटना-हटिया एक्सप्रेस ट्रेनबड़हिया स्टेशन पर रुकेगी. हालांकि अन्य ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रेल विभाग के आलाधिकारियों ने दो महीने का समय मांगा है. इस संबध में रेल संघर्ष समिति के वरीय मेम्बर राजेश कुमार झा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इसके लिए आंदोलन कारियों, रेल विभाग के अधिकारियों और जिला प्रशासन को बधाई देता हूं.