बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना के डर से अस्पताल खाली, इलाज कराने नहीं आ रहे मरीज - कोरोना का संक्रमण

कोरोना के डर से इन दिनों लखीसराय सदर अस्पताल में मरीज कम आ रहे हैं. मरीजों और उनके परिजनों से भरा रहने वाला अस्पताल इन दिनों खाली-खाली दिख रहा है. कोरोना जांच केंद्र पर भीड़ जुट रही है. अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने कहा कि पहले ओपीडी में रोज 50-60 मरीज आते थे. अब यह संख्या घटकर 10-15 रह गई है.

Lakhisarai Sadar Hospital
लखीसराय सदर अस्पताल

By

Published : Apr 17, 2021, 9:32 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 10:49 PM IST

लखीसराय: बिहार में कोरोनाका संक्रमण तेजी से फैल रहा है. पिछले 24 घंटे में 7870 नए संक्रमित मिले हैं. कोरोना महामारी के चलते पटना के अस्पतालों में मरीजों की भीड़ है. स्थिति यह है कि मरीजों को बेड नहीं मिल रहा है. ऑक्सीजन की कमी के चलते त्राहिमाम की स्थिति है.

यह भी पढ़ें-Bihar Corona Update: शनिवार को अब तक 7870 कोरोना मरीजों की पुष्टि, बाकां में BMP के ASI की गई जान

वहीं, लखीसराय के सदर अस्पताल में इसका ठीक उलटा असर दिख रहा है. कोरोना के खौफ से लोग अस्पताल नहीं आ रहे हैं. मरीजों और उनके परिजनों से भरा रहने वाला सदर अस्पताल इन दिनों खाली नजर आ रहा है. इमरजेंसी वार्ड में सभी बेड खाली पड़े हैं. इसी तरह ओपीडी में भी सन्नाटा है.

देखें रिपोर्ट

जांच के लिए आ रहे लोग
सदर अस्पताल में कोरोना की जांच के लिए बने काउंटर के पास जरूर भीड़ दिख रही है. बड़ी संख्या में लोग यहां रोज अपनी जांच कराने और रिपोर्ट लेने आ रहे हैं. तीन दिन में जिले में 383 संक्रमित मिले हैं. इसके चलते अब लोग अपने घर से कम निकल रहे हैं. यहां तक कि इलाज कराने भी कम मरीज आ रहे हैं. सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर इन दिनों मरीजों के इंतजार में रहते हैं.

चार गुणा घटी मरीजों की संख्या
सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर राकेश कुमार ने कहा, "पहले रोज यहां 50-60 मरीज आते थे. अब यह संख्या घटकर 10-15 हो गई है."

"अभी कोरोना का समय है. लोग बहुत संक्रमित हो रहे हैं. लोग घर से कम निकल रहे हैं, जिसके कारण अस्पताल में भी मरीज नहीं पहुंच रहे हैं."- डॉक्टर विभूषण कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ

यह भी पढ़ें-कोरोना लेकर बिहार में इंट्री कर रहे प्रवासी! पटना जंक्शन पर एक दिन में मिले 41 पॉजिटिव

Last Updated : Apr 17, 2021, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details