लखीसराय: जिले में पचना रोड निवासी महेंद्र प्रसाद साहू की कोरोनासे मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंद्र प्रसाद साहू के परिजन उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें नहीं देखा. लोग चिल्लाते रहे, डॉक्टर की गुहार लगाते रहे. लेकिन डॉक्टर ने मरीज को नहीं देखा. जिसके कारण मरीज की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ेंःबिहार में 15 मई तक लॉकडाउन, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
लापरवाही के कारण मौत
महेंद्र प्रसाद साहू के बेटे सुनील कुमार ने बताया कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण पिता की मौत हुई है. हम लोग काफी कुछ कहते रहे. लेकिन चिकित्सकों ने एक बार भी हाथ लगाना मुनासिब नहीं समझा. जिसके कारण मौत हो गई. अगर सही समय पर ऑक्सीजन लगाते तो, शायद उनकी जान बच सकती थी. डॉक्टर की लापरवाही से मौत हुई है.
यह भी पढ़ें-संकट में मरीजों की सांस: ऑक्सीजन नहीं मिलने पर तड़प-तड़पकर युवक की मौत
डॉक्टरों को लगाई फटकार
घटना की सूचना मिलते ही लखीसराय के अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार अपने दल-बल के साथ लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों को फटकार लगाते हुए मामले की जांच की है.