लखीसरायः बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जिले में 2016 में कृमिला पार्क का शिलान्यास किया था. जिसकी लागत 55 लाख रुपये बताई जा रही थी. लेकिन शिलान्यास के बाद इसका काम ठप पड़ गया था. अब जिले में मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को देखते हुए नगर परिषद इस योजना को पूरी करने में जुट गया है.
लखीसरायः लाल पहाड़ी पर बन रहे कृमिला पार्क के निर्माण में आई तेजी, जल्द बनकर होगा तैयार
नगर परिषद के सभापति ने बताया कि अधूरे कृमिला पार्क का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा. यह पार्क सभी तरह के मनोरंजन के साधन होंगे. साथ ही लाईट, झरना सहित अन्य सुविधाएं भी होगी.
वार्ड नं 30 में बन रहा है पार्क
बता दें कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 30 के लाली पहाड़ी पर कृमिला पार्क का काम शुरू हुआ था. जिसका निरक्षण करने नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान और कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. विपीन कुमार पहुंचे. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले इस योजना को पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है.
पार्क में होगी सभी सुविधाएं
नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान ने बताया कि अधूरे कृमिला पार्क का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा. यह पार्क सभी तरह के मनोरंजन के साधन होंगे. साथ ही लाईट, झरना सहित अन्य सुविधाएं भी होगी. उन्होंने बताया कि यहां 120 फीट ऊंचा तिरंगा भी लहराया जाएगा.