बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: 'भगवान' भरोसे अस्पताल, सिलेंडर से मरीजों को दी जा रही है ऑक्सीजन - ओटी एवं प्रसव कक्ष में लगाया गया था पाइपलाइन बनी शोभा की वस्तु

बीते एक माह से ऑक्सीजन की पाइप लाइन पूर्ण रुप से चालू नहीं हो सका है. असपताल के सिविल सर्जन ने इसे जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया है.

बदहाल में अस्पताल

By

Published : May 5, 2019, 3:39 PM IST

लखीसराय: जिले का सदर अस्पताल बदहाल स्थिति में है. यहां इमरजेंसी कक्ष एवं ऑपरेशन थिएटर में पाइपलाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति अधर में लटका हुआ है. वहीं, आधारभूत संरचना का निर्माण होने के बावजूद मरीजों को इस सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है.

दरअसल, यहां इमरजेंसी कक्ष में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी हो जाती है. ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पताल में मौजूद होने के बावजूद अबतक पाइप लाइन में फिट नहीं हो सका है. जिससे मरीजों को सीधे सिलेंडर से ऑक्सीजन दी जाती है.

सिविल सर्जन ने दिया आश्वासन
मामले में सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि कई जगहों पर ऑक्सीजन पाइप लाइन की व्यवस्था कर दी गई है. जल्द ही इसकी शुरुआत भी कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मरीजों को ऑक्सीजन लगाने के लिए मास्क की खरीदारी नहीं होने के कारण देर हो रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इसकी शुरुआत हो जाएगी.

अधर में लटका ऑक्सीडजन पाइप लाइन

एक माह से हो रहा है विलंब
बता दें कि पाइप लाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के लिए 11 अप्रैल को ही सभी जगहों पर पाइप लाइन लगा दिया गया था. लगभग एक माह बीत जाने के बाद भी आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है. लेकिन पाइप लाइन में यूनिट नहीं लगाए जाने के कारण इस सुविधा का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details