लखीसराय:कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण लोग अब इस डर से अस्पताल नहीं आ रहे हैं कि कहीं इलाज कराने के क्रम में वो भी कोरोना पॉजिटिव न हो जाएं. लखीसराय के सदर अस्पताल का हाल कुछ ऐसा ही है. जहां सिर्फ कोरोना पॉजिटिव मरीज ही अपना इलाज करवा रहे हैं.
लखीसराय: अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे सिर्फ कोरोना पॉजिटिव मरीज - कोरोना संक्रमण से जुड़ी जरूरी जानकारी
कोरोना के बढ़ते संक्रमण का खौफ लोगों में कुछ इस कदर घर कर चुका है कि वो अस्पताल में इलाज कराने आने से डर रहे हैं. मामला लखीसराय के सदर अस्पताल का है, जहां केवल कोरोना पॉजिटिव मरीज ही अपना इलाज करवा रहे हैं. दूसरे किसी बीमारी से ग्रसित मरीज अस्पताल आने से डर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :बिहार में पटना जिला बना कोरोना का हॉटस्पॉट
अस्पताल में मौजूद हैं केवल कोराना पॉजिटिव मरीज
लखीसराय जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज को छोड़कर दूसरा कोई भी मरीज अपने इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल में नहीं पहुंच रहा है. इसका एक कारण ये भी है कि अस्पताल में मरीजों की अपेक्षा डॉक्टरों की संख्या कम है, जिसके कारण इलाज करने में मुश्किल आ रही है. जबकि वहां मौजूद डॉक्टरों का कहना है कि तमाम समस्याओं के बावजूद कोरोना की जांच लगातार अस्पताल में की जा रही है.
स्वास्थ्य कर्मियों की है कमी
लखीसराय के सिविल सर्जन देवेंद्र कुमार चौधरी का कहना है सदर अस्पताल में कोविड-19 को लेकर सारी व्यवस्था दुरुस्त हैं. लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों और टेक्नीशियन की कमी के वजह से थोड़ी बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बात को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विपिन कुमार ने भी स्वीकार किया.