लखीसराय: बिहार के लखीसराय में सड़क हादसे में एक शख्स की मौत (One Person Died In Road Accident In Lakhisarai) हो गई. जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरा लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित रामगढ़ गांव के नजदीक एक तेज रफ्तार बाइक की जबरदस्त ठोकर से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जिसकी पहचान शाह नगर गांव निवासी स्वर्गीय मुरण मिस्त्री के 55 वर्षीय पुत्र बाजो मिस्त्री के रूप में की गई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. सड़क दुर्घटना में बाजो मिस्त्री की मौत के बाद परिवार वालों के साथ-साथ गांव में भी मातम पसर गया.
ये भी पढ़ें-पटना में रफ्तार का कहर: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मामा-भांजे की मौत
सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत :मिली जानकारी के अनुसार,घटना के तुरंत बाद मौके पर थाने से पहुंची गश्ती वाहन द्वारा उक्त व्यक्ति को उठाकर इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया.