लखीसराय:जिले के सूर्यगढ़ा प्रखड पंचायत चंदनपुरा के धनौरी में बिजली के जर्जर तार की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई. मृतक की पहचान धनौरी गांव के निवासी पप्पू यादव उर्फ पम्पा यादव के रुप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
लखीसराय: करंट की चपेट में आने से एक शख्स की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - समाजसेवी सुनील कुमार
लखीसराय के सूर्यगढ़ा प्रखड के धनौरी गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान धनौरी गांव के निवासी पप्पू यादव उर्फ पम्पा यादव के रुप में हुई है.
करंट की चपेट में आने से मौत
स्थानीय लोगों के मुताबिक यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही के कारण घटी है. उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार तार टूटकर गिर चुका है. जिसके लिए कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई है. लेकिन आज तक इसमें कोई सुधार नहीं हुआ. जिसके कारण गांव में अक्सर ऐसी घटना होती रहती है. वहीं, इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
बिजली विभाग की लापरवाही
वहीं, इस संबंध में समाजसेवी सुनील कुमार ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. कई बार विभागीय बिजली विभाग को पत्र लिखा गया लेकिन इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है. जिसके कारण स्थानीय लोगों को आए दिन पेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही कहा कि प्रशासन को चाहिए इस पर अमल कर जल्द से जल्द कार्रवाई करें.