बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में उत्पाद विभाग का विशेष छापेमारी अभियान, देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार - excise department raids against liquor

सूर्यगढ़ा प्रखंड अतंगर्त मैदनी चैकी में उत्पाद विभाग की ओर से विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान कई जगहों पर शराब भट्टी को नष्ट किया गया. वहीं, एक व्यक्ति को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

one person arrested with country made liquor in lakhisarai
one person arrested with country made liquor in lakhisarai

By

Published : Jan 22, 2021, 10:54 PM IST

लखीसराय:जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड अतंगर्त मैदनी चैकी में उत्पाद विभाग की ओर से विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान 5 लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

इसके अलावा छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग ने चरोखर, विक्कम और अमहरा में कई जगहों पर शराब भट्टी को नष्ट किया. साथ ही 15 टीना में रखे महुआ जावा को भी नष्ट किया गया.

शराब बरामदगी के छापेमारी लगातार जारी
इस छापेमारी अभियान को लेकर उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि शराब बरामदगी को लेकर सभी जगहों पर छापेमारी जारी है. अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि शराबबंदी कानून को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाए. शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details