लखीसराय:जिले के चानन थाना अंतर्गत संग्रामपुर पंचायत के भंडार गांव में दो लोगों के बीच जमकर मारपीटहुई. जिसमें एक बुरी तरह से घायल हो गये और एक की हालत चिंताजनक है.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस विधायक बड़ा आरोप- CM के इशारे पर पुलिस ने की थी विधायकों के साथ मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार भंडार गांव के निवासी श्याम सुंदर विश्वकर्मा के 40 वर्षीय पुत्र रवि कुमार को लाठी-डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया गया. रवि कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में श्यामसुंदर विश्वकर्मा का कहना था कि हमसे विगत वर्षों से गांव के लल्लन महतो उर्फ मनोज कुमार के द्वारा केस उठा लेने की धमकी और सभी को जान से मारने की धमकी मिलती रही है.
ये भी पढ़ें:पटना के बाढ़ में रग्बी खिलाड़ी के साथ अज्ञात बदमाशों ने की मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
"मारपीट मामले को लेकर आवेदन आया था. फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है. घायलों को लखीसराय सदर अस्पताल इलाज के लिए फिलहाल भेजा गया है"-वैभव कुमार, चानन थाना अध्यक्ष