लखीसराय:बिहार के लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में एक सप्ताह पूर्व दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई (Fight Between Two Parties In Lakhisarai) थी. जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए थे. जख्मी लोगों में दो लोगों की हालत नाजुक थी. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भर्ती कराया गया था. बुधवार को जख्मी गोरेलाल के पुत्र बलराम कुमार की मौत इलाज के दौरान पटना में हो गई है. जिसको लेकर गांव में फिर से तनाव बढ़ गया. ऐसे में पुलिस गांव पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें:बीजेपी समर्थक से मारपीट का मामला: विधायक अरुण सिन्हा के पुत्र आशीष के खिलाफ FIR
24 लोगों के खिलाफ मुकदमा:जानकारी के अनुसार बीते 17 दिसंबर को चानन थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव केगौरी शंकर और हरि मंडल के बीच पूर्व के किसी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. दोनों पक्षों की ओर चानन पुलिस थाना में कुल 24 लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले में एक पक्ष जख्मी गोरेलाल के पुत्र बलराम कुमार की मौत हो गई है. सूचना पर लखीसराय के अनंमुडल पुलिस पदाधिकारी सैयद इमरान मसूद गोपालपुर गांव पहुंचे थे. उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की.
"मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए थे. इस मारपीट मे दो लोग एक बलराम और दूसरा प्रियंका कुमारी बुरी तरह से जख्मी हो गई थी. मारपीट के एक हफ्ते बाद गौरे लाल के पुत्र बलराम की मौत हो गई है. मारपीट मामले में दोनों पक्षो से कुल 24 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है"-रविकांत कश्यप, थानाध्यक्ष, चानन
तीन लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी: चानन थाना अध्यक्ष रविकांत कश्यप ने बताया कि मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए थे. इस मारपीट मे दो लोग एक बलराम और दुसरा प्रियंका कुमारी बुरी तरह से जख्मी हो गई थी. मारपीट के एक हफ्ते बाद गौरे लाल के पुत्र बलराम की मौत हो गई है. मारपीट मामले में दोनों पक्षो से कुल 24 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. जिसमें हरि मंडल, विरेन्द्रर मंडल और सत्येन्द्र मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.