लखीसराय:जिले के हरुहर नदी के किनारे दरियापुर गांव के पास मछुआरे का शव बरामद किया गया है. शनिवार की सुबह बल गुदर निवासी दुखन साहनी अपने घर से नाव को लेकर दरियापुर गांव नदी किनारे मछली पकड़ने के लिए हरुहर नदी गया था. लेकिन देर शाम तक दुखन साहनी अपने घर नहीं लौटा.
ग्रामीणों ने दी सूचना
इसकी वजह से घर वालों को चिंता होने लगी. काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाने की वजह से परिजन ने बड़हिया थाने को इस बात की सूचना दी. लेकिन अगली सुबह दरियापुर के कुछ लोगों ने शव की जानकारी परिवार को दी. इसके बाद परिवार वालों ने दरियापुर गांव पहुंच कर शव की पहचान की.