बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: मछली पकड़ने गए शख्स की नदी में डूबने से मौत - लखीसराय में डूबने से एक की मौत

लखीसराय में नदी में डूबने से एक की मौत हो गई. दुखन साहनी नाव को लेकर मछली पकड़ने गया था. इसी दौरान डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई.

lakhisarai
नदी में डूबने से एक की मौत

By

Published : Aug 16, 2020, 3:27 PM IST

लखीसराय:जिले के हरुहर नदी के किनारे दरियापुर गांव के पास मछुआरे का शव बरामद किया गया है. शनिवार की सुबह बल गुदर निवासी दुखन साहनी अपने घर से नाव को लेकर दरियापुर गांव नदी किनारे मछली पकड़ने के लिए हरुहर नदी गया था. लेकिन देर शाम तक दुखन साहनी अपने घर नहीं लौटा.

ग्रामीणों ने दी सूचना
इसकी वजह से घर वालों को चिंता होने लगी. काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाने की वजह से परिजन ने बड़हिया थाने को इस बात की सूचना दी. लेकिन अगली सुबह दरियापुर के कुछ लोगों ने शव की जानकारी परिवार को दी. इसके बाद परिवार वालों ने दरियापुर गांव पहुंच कर शव की पहचान की.

मौके पर पहुंची पुलिस
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. जिसके बाद नदी से शव को बाहर निकाला गया. जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया गया.

क्या कहते हैं स्थानीय निवासी
इस मामले में बालगुदर निवासी पंकज कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह 6 बजे दुखन साहनी नाव को लेकर दरियापुर नदी मछली पकड़ने गया था. इस दौरान नाव सहित दुखन नदी में डूब गया. काफी खोजबीन के बाद अगली सुबह नदी में दुखन का शव देखा गया. सूचना मिलते ही लोगों ने वहां पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details