लखीसराय: जिले के बड़हिया एनएच 80 पर अनियंत्रित वाहन ने खेत जा रहे 3 किसानों को रौंद दिया. जिससे एक की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
वाहन चालक को ग्रामीणों ने पकड़ा
लखीसराय: जिले के बड़हिया एनएच 80 पर अनियंत्रित वाहन ने खेत जा रहे 3 किसानों को रौंद दिया. जिससे एक की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
वाहन चालक को ग्रामीणों ने पकड़ा
मृतक की पहचान जिले के पहाड़पुर गांव निवासी राजीव कुमार सिंह के रूप में हुई. घायलों की पहचान अभी नहीं हो सकी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वाहन चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बारे में बड़हिया थाना अध्यक्ष संजीव ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए थे. जिनसे पूछताछ की जा रही है.