बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: सड़क हादसे में बाइक सवार एक शख्स की मौत, दो घायल, गुस्साए लोगों ने ट्रक को फूंका - लखीसराय सड़क हादसा

लखीसराय में सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गये. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया.

lakhisarai road accident
lakhisarai road accident

By

Published : Apr 25, 2021, 5:01 PM IST

लखीसराय:सूर्यगढ़ा प्रखंड के चंद्रपुरा गांव में बीती रातट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार देर रात बाइक सवार तीन लोग बारात में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें:दरभंगा में NH-57 पर ट्रक और बस की टक्कर, 1 यात्री की मौत, 9 घायलों में 4 की स्थिति गंभीर

ट्रक को किया आग के हवाले
इस घटना में एक की मौत हो गई, वहीं लोग 2 घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें:औरंगाबाद: सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने किया हंगामा

दो लोग गंभीर रूप से घायल
बीती रात दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं. मृतक का नाम सुजीत कुमार, पिता सुबोध यादव है. जबकि घायल में गोरे लाल यादव, पिता भूमेश कुमार और विक्की यादव नरेश शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details