लखीसराय:सुमन कार्यक्रम के उद्घाटन पर सिविल सर्जन लखीसराय ने बताया कि सुमन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अस्पताल या समुदाय में हो रहे वैसे मातृत्व मृत्यु जिन्हें उच्च सुविधा प्रदान कर बचाया जा सकता है. जिससे मातृत्व मृत्यु को कम किया जा सकता है.
लखीसराय: सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला - Lakhisarai District Health Committee
लखीसराय में जिला स्वास्थ्य समिति लखीसराय के सभागार में सिविल सर्जन सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति लखीसराय और जिला प्रोग्राम पदाधिकारी की अध्यक्षता में सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस कार्यशाला के माध्यम से सुमन कार्यक्रम को जिले में लांच किया गया.
![लखीसराय: सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला लखीसराय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10391291-1025-10391291-1611676487683.jpg)
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने बताया कि दोनों विभाग के आपसी समन्वय से सुमन कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सर्वोत्तम योगदान देंगे, इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, जिला और प्रखंड स्तर के पदाधिकारी मौजूद थे.
कार्यक्रम के दौरान सुनील कुमार शर्मा जिला योजना समन्वयक के द्वारा पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सुमन कार्यक्रम पर विस्तार से बताया गया. कार्यक्रम के सम्बन्ध में बताया गया कि सुमन कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षित मातृत्व सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम में ऐसे सभी कार्यक्रम को जोड़ा गया है, जो सुरक्षित मातृत्व स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करता हो.