लखीसराय:बिहार में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला लखीसराय जिले के क्यूल रेल थाना अंतर्गत खगोल गांव का है, जहां अपराधियों ने घर में घुसकर एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या (Old Man Shot Dead In Lakhisarai ) कर दी. मृतक की पहचान महेन्द्र बिंद के रूप में हुई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें-पटना में पहले बेटे को मारी गोली.. फिर पिता को उतारा मौत के घाट, मुखिया पर लगा मर्डर करवाने का आरोप
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने क्यूल-लखीसराय मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक लोग यातायात बाधित कर प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके पर कई थानों की पुलिस के साथ थानेदार मौजूद हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज से करीब चार साल पहले रामाकांत यादव ही हत्या हुई थी. यह मामला अभी कोर्ट में चल रहा है और इस मामले में मृतक के दोनों बेटे आरोपी थे.