लखीसराय:जिला समाहरणालय के समक्ष पोषण आहार को लेकर महिलाओं को विभिन्न तरह के आहार की सुविधा के बारे में और मतदाता जागरूकता को लेकर पोषण आहार रथ को रवाना किया गया. इसकी शुरुआत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर की. लखीसराय से भागलपुर तक हर प्रखंड में हर चौक-चौराहे पर पोषण आहार और मतदाता जागरूकता का कार्य को लेखक काम करेगी.
पोषण आहार और मतदाता जागरूक रथ को किया गया रवाना, DM ने दिखायी हरी झंडी - जिला समाहरणालय
लखीसराय के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अगुवाई में पोषण आहार रथयात्रा को रवाना किया गया. यह रथ लखीसराय से भागलपुर तक के लोगों को जागरुक करने का काम करेगा.
पोषण जागरुकता रथ रवाना
पोषण आहार के अधिकारी ने बताया कि काफी समय से सभी गांव और प्रखंडों में पोषण आहार संबंधित महिलाओं को जागरूक करने और खाने पीने के सेवन को लेकर कई तरह के आहार के बारे में जागरूक किया जा रहा है. जिसे और आगे बढ़ाने को लेकर जागरूक रथ के माध्यम से मतदाता जागरूक करने का भी कार्य करेगी. जिसमें जीविका दीदी, आंगनबाड़ी केंद्र सेविका सहित अन्य कर्मी महिला घर गांव जाकर लोगों को बता कर जागरुक करने का काम करेंगे.
गांव-गांव जाकर लोगों को करेगी जागरुक
डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से पटना से चलकर लखीसराय बस आई है. बस में महिलाओं के खानपान और बच्चों के आहार को लेकर कई बैनर लगाया गया है. इस बस रथ यात्रा में जीविका और आंगनबाड़ी सेविका के दीदी की ओर से सभी गांव प्रखंड में गर्भवती महिलाओं के पोषण आहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगा. बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर टिप्स देंगी और कई एंटीबायोटिक दवाइयां भी उपलब्ध कराएंगी. यह बस रथ हरगांव प्रखंड जिला होते हुए भागलपुर तक जाएगी और हर गांव में पोषण आहार के संबंध सहित मतदाता जागरुक करने का कार्य बताएगा.