बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी - election

अधिवक्ता संघ के विभिन्न पदों पर 1 मई को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इसके लिए भारी संख्या में नामांकन हो रहा है.

अधिवक्ता संघ का नामांकन
अधिवक्ता संघ का नामांकन

By

Published : Apr 20, 2021, 1:40 PM IST

लखीसराय: जिले में अधिवक्ता संघ के चुनाव की प्रक्रिया जारी है. बार काउंसिल के आदेश पर अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव, कार्यकारिणी पदों के लिए नामांकन जारी है. सभी पदों के लिए मतदान 1 मई को है. जबकि इसी दिन मतगणना होगी और शाम तक परिणाम घोषित हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: लखीसराय में गेहूं की फसल जलकर राख, पीड़ितों ने की मुआवजे की मांग

38 लोगों ने किया नामांकन
विधिक सेवा अधिवक्ता संघ का चुनाव नामांकन प्रक्रिया के दौरान आज कुल 38 लोगों ने अपना पर्चा दाखिल किया. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 5, महासचिव के लिए 7, उपाध्यक्ष के लिए 5, कोषाध्यक्ष के लिए 7, कार्यकारिणी 7, संयुक्त सचिव के 3 लोगों ने पर्चा भरा है. इस चुनाव में 323 अधिवक्ता वोटर हैं.

1 मई को मतदान
इस संबंध में चुनाव कार्यकारिणी के सदस्य अधिवक्ता वरुण कुमार ने बताया कि वार्षिक चुनाव हेतु अधिसूचना जारी की गई है. नामांकन की तिथि 19 और 20 अप्रैल है. स्क्रूटनिंग 21 अप्रैल, वापसी 22 अप्रैल और मतगणना 1 मई को सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगी. चुनाव का परिणाम इसी दिन घोषित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details