बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः नियोजन मेला का किया गया आयोजन, 200 आवेदकों ने लिया हिस्सा - पोखराज हेल्थ केयर सर्विसेज कंपनी

जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से इंटर पास इच्छुक अभ्यर्थियों को उच्च शिक्षा के लिए अधिकतम 4 लाख रुपये तक ऋण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.

lakhisarai
lakhisarai

By

Published : Jan 19, 2021, 7:45 PM IST

लखीसरायः जिले में मेहसोना स्थित निबंधन एवं परामर्श केंद्र के प्रांगण में नियोजन मेला आयोजित हुआ. इसमें दो प्रतिष्ठित कंपनियों मारुति सुजुकी और पोखराज हेल्थ केयर सर्विसेज कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे. मेले में 200 से अधिक आवेदकों की योग्यता के अनुसार उपयुक्त पद के लिए काउंसलिंग की गई.

तीन प्रकार की योजनाओं का संचालन
नियोजन मेला में आवेदक एवं कंपनी के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार युवक और युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. युवाओं को रोजगार में सहूलियत प्रदान करने के लिए जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के माध्यम से तीन प्रकार की योजनाओं को संचालित किया गया है.

आयोजक

बेरोजगार युवाओं को दिए जा रहे 1 हजार रुपये
जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से इंटर पास इच्छुक अभ्यर्थियों को उच्च शिक्षा के लिए अधिकतम 4 लाख रुपये तक ऋण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. इसी प्रकार रोजगार की तलाश रहे युवाओं के लिए 1 हजार रुपये प्रति महीने की दर से दो सालों तक के लिए मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत सुनिश्चित किया गया है. डीएम ने कहा कि बिहार सरकार ने कुशल युवा कार्यक्रम के माध्यम से व्यवहार कौशल, संवाद कौशल और कंप्यूटर ज्ञान के लिए 240 घंटे के समेकित प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की है.

ये भी पढ़ेःमुजफ्फरपुर में विकास कार्यों को लेकर DM ने की बैठक, दिए सख्त निर्देश


पंचायत स्तर पर शिविर लगाने के आदेश
संजय कुमार सिंह ने कहा कि तीनों योजनाओं का क्रियान्वयन जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के माध्यम से सुनिश्चित किया जा रहा है. केंद्र में प्रतिनियुक्त प्रबंधक और कर्मचारी को इस दिशा में जागरूकता हेतु पंचायत स्तर पर शिविर लगाने के आदेश दिए गए हैं. इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. नियोजन मेला के दौरान जिला योजना पदाधिकारी और जिला नियोजन पदाधिकारी ने युवक व युवतियों के कल्याण के लिए सरकार के स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी.


प्रदान किए जाते हैं नौकरी के अवसर
गौरतलब है कि युवक और युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से नियोजन मेला का आयोजन किया जाता है. इसमें विभिन्न प्रकार की कंपनियां शिरकत करती हैं और योग्यता के अनुरूप आवेदकों का चयन कर उन्हें नौकरी के अवसर प्रदान किए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details