लखीसराय: जिले के स्थानीय आरएल कॉलेज के सभागार में मतदान अधिकारी को उनके कार्यों के बारे में बताया गया. वहीं सभी को चुनाव की प्रक्रिया भी समझाई गई.
मास्टर ट्रेनर ने दी जानकारी
प्रथम चरण के लिए अधिकारी को उनके कार्यों के बारे में बताया गया. वहीं दूसरे चरण के प्रशिक्षण में बताया कि मतदान अधिकारी अपने प्रथम दायित्व का निर्वहन सतर्कता से करने की जानकारी दी गई. यह ट्रेनिंग मास्टर ट्रेनर ने दी.
चुनावी प्रकिया की जानकारी देते मास्टर ट्रेनर पहली बार वीवीपैट का प्रयोग
बता दें कि मतदान में वीवीपैट का प्रयोग पहली बार किया जा रहा है. इसलिए वीवीपैट के रखरखाव एवं प्रयोग में बरती जाने वाली सावधानियों को बारीकि से अध्ययन किया जा रहा है. जिससे मतदान के दिन किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो सके.
प्रशिक्षुओं को प्रारूप पत्र की दी जानकारी
पीठासीन एवं मतदान पदाधिकारी को प्रथम चरण में मतदाता सूची का भी पूर्व में निरीक्षण कर लेने की जरूरी जानकारी दी गई. वहीं प्रशिक्षुओं को प्रारूप पत्र 17 क,ख,ग, मुक्त कराने की प्रक्रिया, मतदाता रजिस्टर , प्रेक्षकों को 16 बिंदुओं पर दी जाने वाली सूचनाएं ईवीएम ,बैलट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट को जोड़ने के लिए ,साथ साथ उसे सील करने के लिए विस्तार से मास्टर ट्रेनर द्वारा जानकारी दी गई.
अधिकारियों को कहा शांतिपूर्ण हो चुनाव
मास्टर ट्रेनर ने कहा कि मतदान अधिकारियों को लोकतंत्र में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए उनकी भूमिका अच्छी होनी चाहिए. इसके लिए अपने दायित्व का निर्वहन इमानदारी से करना जरूरी है. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान दी गई जानकारी अत्यंत महत्वपूर्ण है. ट्रेनिंग के दौरान ईवीएम वीवीपैट कंट्रोल यूनिट बैलट यूनिट की जानकारी बारीकी से अधिकारियों को दी गई है.
11100 मतदान कर्मी को किया गया ट्रेंड
प्रशिक्षकों ने बैलट यूनिट तैयार करना रिजल्ट सेक्शन की सीलिंग करना सील करना की जानकारी दी गई. बीपीपी तैयार करने की जानकारी विस्तार से दिया गया है इसके साथ ही मतदान के दिन विभिन्न प्रकार की तैयारियों पर भी विशेष रूप से बताया गया है. कुल मिलाकर लखीसराय जिले में 11100 मतदान कर्मी को ट्रेंड किया गया है.