लखीसराय: जिले के हलसी प्रखंड के गेरुआ पुरसंडा पंचायत अंतर्गत राता गांव में एक युवक की दोस्तों ने ही हत्या कर दी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि मुकेश कुमार ने दोस्त को मोबाइल का कवर दिया था. कवर मांगने के दौरान ही दोस्तों ने मुकेश की हत्या कर दी.
परिजनों ने मुकेश की हत्या का इल्जाम उसके दोस्तों पर लगाया है. मृतक के परिजनों के मुताबिक उसके दोस्त चंदन कुमार, नीतीश कुमार, पवन कुमार और मसूदन यादव ने इस घटना को अंजाम दिया है. मुकेश ने अपना मोबाइल कवर दोस्तों से मांगा, इस दौरान उसके और दोस्तों के बीच कहासुनी भी हुई. मुकेश के घरवालों का कहना है कि बहस के बाद दोस्तों ने उसके घर के चिराग को बुझा दिया.