लखीसराय:जिले के सदर अस्पताल में एक तरफ कोविड-19को लेकर मरीजों की संख्या में कमी हुई है. तो दूसरी ओर जो मरीज सदर अस्पताल में आ रहे हैं उनके इलाज में लापरवाही बरती जा रही है. ताजा मामला लखीसराय अस्पताल का है. जहां डिजिटल एक्स-रे रूम के बाहर घण्टों लाइन में लगने के बाद भी लोगों का एक्स-रे नहीं हो पा रहा है.
ये भी पढ़ें....सुरक्षा की मांग पर अड़े NMCH के जूनियर डॉक्टर, बोले- धमकाते हैं परिजन
अविलंब समस्या दूर करने का आदेश जारी
मौजूदा टेक्नीशियन रवि कुमार ने एक्स-रे नहीं करने की वजह बिजली ना रहना बताया. इस संबंध में जब अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर विपिन कुमार से पूछा गया तो वह मौके की नजाकत को देखने के लिए टेक्नीशियन रूम में पहुंच गए. जहां डांट-फटकार लगाकर अविलंब समस्या दूर करने का आदेश जारी किया. सदर अस्पताल प्रबंधक को भी इस बात की जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें....देश के बड़े शहरों में क्या है बेड, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की उपलब्धता का हाल
' बड़े अधिकारियों के द्वारा जेनेरेटर लगाने का काम एक ठेकेदार को दिया गया है. यह उच्च अधिकारियों का मामला होता है. वहीं सारी बातों की जानकारी दे सकते हैं'.-डॉ विपिन कुमार, सदर अस्पताल के तैनात उपाधीक्षक
'टेक्नीशियन रूम में वोल्टेज की कमी होने के कारण दिक्कतें आ रही हैं. ठेकेदार से बात हो गई है, जनरेटर उनको ही लगाना है. लेकिन नहीं लगा रहे हैं तो ऊपर के अधिकारी ही सब कुछ बता सकते हैं. जबकि 2 महीना से अधिक टेक्नीशियन पीवीडी एनजीओ को दिया गया है'.- नंद किशोर कुमार भारती, सदर अस्पताल के प्रबंधक
'मैं क्या कर सकता हूं. कई बार हमलोगों ने व्यवस्था सही करने को कहा, लेकिन इस पर कुछ भी काम नहीं हो पाया. कई बार मरीजों को परेशान होकर यहां से लौट जाना पड़ता है. हमें सारी व्यवस्था मिल जाती है तो काम करने में कोई दिक्कत नहीं होगी'.- रवि कुमार, टेक्नीशियन