बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने 2 लोगों को उतारा मौत के घाट - Two killed in Lakhisarai

पुलिस का कहना है कि दोनों व्यक्ति पुलिस के मुखबिर नहीं थे. पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

lakhisarai
क्राइम

By

Published : Dec 30, 2019, 8:00 AM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों मृतकों पर नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है.

गांव में नक्सलियों ने बोला धावा
एसपी सुशील कुमार ने बताया कि नक्सलियों ने बासकुंड कोड़ासी गांव में धावा बोलकर एक सामाजिक कार्यकर्ता मोगल कोड़ा को शनिवार देर रात घर से निकाल कुछ दूर ले जाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ेंः राकेश यादव हत्याकांड के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, CM का फूंका पुतला

दो लोगों को उतारा मौत के घाट
नक्सलियों ने कुंदर पंचायत के गोबरदाहा कोड़ासी गांव में भी संजय कोड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी. एसपी ने ये भी बताया कि दोनों शवों के पास से प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का पर्चा बरामद किया गया है, जिसमें दोनों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया गया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पुलिस का कहना है कि दोनों व्यक्ति पुलिस के मुखबिर नहीं थे. पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details