लखीसराय:बिहार के लखीसराय जिले में चार दिन पहले नक्सलियों ने दो लोगों का अपहरण किया (Naxalites Kidnapped People in Lakhisarai). इस दौरान नक्सली उन्हें अपने साथ ले गए. दरअसल, चानन प्रखंड के महुलिया गांव में चार दिन पहले 25 से 30 की संख्या में आए नक्सलियों ने महुलिया निवासी धर्मवीर यादव और उनके पिता रामजी यादव का अपहरण किया था, लेकिन घटना के ही दिन रामजी यादव को नक्सलियों ने छोड़ दिया था और धर्मवीर यादव को अपने साथ घने जंगलों से होते हुए अपने ठिकानों पर ले गए थे. जिसके बाद घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल था.
ये भी पढ़ें-लखीसराय में 2 लोगों को नक्सलियों ने किया अगवा, सर्च ऑपरेशन जारी
इस अपहरण के बाद पुलिस की कार्रवाई शुरू हुई और लगातार नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर एसटीएसएफ, बिहार पुलिस और कोबरा के द्वारा जंगलों में छापेमारी कर दबिश दी जा रही थी, जिसके बाद पांचवे ही दिन धर्मवीर की रिहाई हो गई. धर्मवीर की रिहाई के बाद पूरे गांव में खुशी का महौल है.
इस दौरान धर्मवीर यादव ने बताया कि नक्सलियों ने चार दिन तक घने जंगल में विभिन्न गांवों में ले गए थे, जिसके बाद आज सुबह हमें जंगलों से होते हुए शाम करीब 4 बजे के आसपास आंखों पर पट्टी बांधकर बांसकुड के आगे एक क्वाटर के समीप महुलिया गांव के नहर पर लाकर हमें छोड़ दिया. जाने से पहले नक्सलियों ने एक फरमान जारी कर कहा कि यहां से तुम अपने घर जा सकते हो, लेकिन आधा घंटे तक आंख से पट्टी नहीं खोलना और आधा घंटा बीत जाने के बाद आंख खोलकर अपने घर चले जाना. फिलहाल समाचार लिखे जाने तक धर्मवीर के घर कोई पुलिस कर्मी या अधिकारी नहीं पहुंचे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP