लखीसराय: जिले में दिनभर चले कॉम्बिंग ऑपरेशन में पुलिस ने भारी मात्रा में नक्सल गतिविधियों में उपयोग किए जाने वाला सामान बरामद किया है. इसमें कोबरा, एसटीएफ और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे. ये अभियान चार जिलों में चलाया जा रहा था. मुंगेर डीआईजी मनु महाराज ने इस अभियान की मॉनिटरिंग की.
लखीसराय: कॉम्बिंग ऑपरेशन में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद - lakhisarai news
ऑपरेशन खत्म होने के बाद मुंगेर डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि पुलिस की कई जगह नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. इसमें कई नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है.
नक्सलियों के हौसले पस्त
नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस का कॉम्बिंग ऑपरेशन खत्म हो गया है. पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ पहाड़ी जंगलों में ये ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों के हौसले पस्त कर दिए. इस दौरान भारी मात्रा में जिन्दा कारतूस, सोलर पावर सेटेलाइट, बैग और विस्फोटक सामग्री सहित कई अन्य सामान बरामद किये गए.
कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर
ऑपरेशन खत्म होने के बाद मुंगेर डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि पुलिस की कई जगह नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. इसमें कई नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है. उन्होंने बताया कि कुछ विदेशी गोलियां भी बरामद की गई हैं. डीआईजी ने कहा कि पहली बार पुलिस को इतनी बड़ी सफलता मिली है और आगे भी ये अभियान जारी रहेगा.