बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में नक्सलियों ने फिर किया सड़क निर्माणकार्य बाधित, ठेकेदार से मांगी लेवी - Naxalites stop construction in Beldaria

जिले में एक बार फिर से नक्सलियों की धमक की खबर सामने आई है. सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार से जहां लेवी मांगा. वहीं, दूसरी ओर नक्सलियों के भय के कारण बेलदरिया में सन्नाटा पसर गया है. सड़क निर्माण कार्य में लगे कर्मचारी काम अधूरा छोड़ कर पीछे हट गए हैं. जबकि एसपी ने मामले को अफवाह बताकर सिरे से खारिज कर दिया है.

लखीसराय
लखीसराय

By

Published : Mar 8, 2021, 8:04 PM IST

लखीसराय:जिले के चानन थाना दिनदहाड़े सैकड़ों की संख्या में नक्सली सामने आए और ठेकेदार से लेवी की वसूल की. ठेकेदार धनवाह गांव से गोपालपुर तक सड़क बनाने का काम कर रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में लखीसराय पुलिस उक्त गांव पहुंची और मौके का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें: 'BJP के दबाव में फ्रस्ट्रेट हो गए हैं मुख्यमंत्री, विपक्ष पर उतार रहे हैं गुस्सा'

सैकड़ों की संख्या में बेलदरिया पहुंचे नक्सली
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार दोपहर सैकड़ों की संख्या में हथियार बंद नक्सली बेलदरिया गांव पहुंचे. सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार को डरा धमका कर लेवी वसूला. वहीं, सड़क से गुजर रहे दो ट्रक चालक को रोककर उनके मोबाइल से अपने किसी साथी से बात की और फिर गांव से जंगल की ओर चल दिए.

वहीं, नक्सलियों को गांव में देख ग्रामीण भयभीत हो गए. ग्रामीणों ने नक्सलियों के भय के कारण कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. घटना के संबंध में नक्सल एसपी अमृतेश कुमार ने इसे अफवाह बताते हुए मामले को खारिज कर दिया. फिलहाल, सड़क निर्माण में लगे कर्मचारियों ने नक्सलियों के भय से निर्माण कार्य बंद कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details