लखीसराय: इन दिनों पुलिस नक्सलियों पर कार्रवाई करने को लेकर अलर्ट दिख रही है. इसी कड़ी में बिहार के लखीसराय जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसपी मोतीलाल के आदेश पर पिछले तीन दिनों से कजरा और चानन के विभिन्न जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इस दौरान एसटीएफ, कोबरा, एसएफटी बसुआच्रक और कजरा पीएस ने नक्सली मनोज कोड़ा (Naxalite Manoj Koda Arrested) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चानन थाना क्षेत्र के बासकुंड निवासी मंगल कोड़ा का नक्सली पुत्र मनोज कोड़ा आया हुआ है. जिस पर एसएसबी और स्थानीय पुलिस ने एक टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाकर हार्डकोर नक्सली मनोज कोड़ा को लक्ष्मीनिया जंगल से रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल गिरफ्तार नक्सली से गहन पूछताछ कर रही है. साथ ही यह भी जानकारी प्राप्त करने में जुटी हुई है कि उक्त नक्सली और किन-किन कांडों में संलिप्त रहा.
ये भी पढ़ें:लखीसराय में 2 लोगों को नक्सलियों ने किया अगवा, सर्च ऑपरेशन जारी
इस संबध में नक्सली अभियान मोतीलाल ने बताया कि मनोज कोड़ा के द्वारा सड़क निर्माण में लेवी मांगने, पूर्व में कांडो से वंछित और हाल में कजरा जंगल के पास मजदूरों को काम करने ले जाने समय ऑटो को आग के हवाले करने के मामले में गिरफ्तारी हुई है. फिलहाल कोर्ट में उपस्थिति कराकर जेल भेजा जाएगा.
इसे भी पढ़ें:नक्सली बंद: लखीसराय एरिया कमांडर ने 1 हफ्ते के बंद का किया ऐलान, हाई अलर्ट पर पुलिस
बता दें कि बीते वर्ष 26 अगस्त को कजरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित राजघाट कोल के पास लेबी को लेकर एक प्राइवेट ऑटो को आग के हवाले कर दिया गया था. ऑटो को आग के हवाले करने के साथ-साथ लगभग दो दर्जनों की संख्या में हथियार बंद नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे 10-15 मजदूरों को अपने कब्जे में लेकर जबरदस्त मारपीट की थी. साथ ही मुंशी और संवेदक के विषय में पूछताछ कर रहे थे. नक्सली काली वर्दी में थे और अपने चेहरे को ढके हुए थे. ऑटो अवगिल रामपुर का बताया गया था तथा उपचालक संतलाल भी रामपुर का था.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP