बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय से नक्सली रिंगन मांझी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

Lakhisarai STF ने नक्सली रिंगन मांझी को गिरफ्तार किया है. इस नक्सली को कमांडर का नजदीकी बताया जाता है. एएसपी मोतीलाल ने बताया कि इस नक्सली की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई दिनों से तलाश में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर.

नक्सली रिंगन मांझी
नक्सली रिंगन मांझी

By

Published : Sep 2, 2022, 8:19 AM IST

लखीसराय: बिहार केलखीसराय में नक्सली रिंगन मांझी को एसटीएफ ने पकड़ लिया (Ringan Manjhi Arrested In Lakhisarai) है. जिले के कजरा थाना क्षेत्र (Kajra Police Station Area) से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर जिला प्रशासन के साथ संयुक्त छापेमारी के बाद वांछित नक्सली रिंगन मांझी को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद उसे थाने में ले जाकर पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. वहीं पिछले रिकॉर्ड को देखें तो यह नक्सली रिंगन मांझी नक्सलियों के कमांडर का करीबी दिखता है.

ये भी पढ़ें :-बिहार में 25 लाख की इनामी महिला नक्सली और 15 लाख का पिंटू राणा गिरफ्तार, AK-47 और SLR बरामद

एएसपी मोतीलाल ने दी जानकारी: इस मामले में लखीसराय एएसपी अभियान मोती लाल (Lakhisarai ASP Moti Lal ) के कहा कि इस नक्सली को एफसीओबी कजरा के नेत्तृत्व में नक्सली खुफिया इनपुट के आधार पर कजरा एफसीओबी 32वीं बटालियन और एसटीएफ कजरा पुलिस के संयुक्त टीम ने वांछित नक्सली रिंगन मांझी (पिता स्व. शिवदानी मांझी) को कजरा थाना के खैरा गांव से गिरफ्तार किया गया है.

एएसपी ने दिया कार्रवाई का आदेश: नक्सली मामले में एएसपी अभियान मोती लाल ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि हमारी टीम के इंटेलिजेंस ब्यूरो को गुप्त सूचना मिली थी कि कजरा के विभिन्न जंगलों में नक्सलियों को एक साथ मिलने वाले हैं. जिसके बाद इस मामले में कार्रवाई के लिए एएसपी ने स्पेशल टीम का गठन किया. जिसमें कजरा पुलिस, एसटीएफ, एफसीओबी 32 बटालियन के लोग कई अधिकारी भी मौजूद थे.

'हमारी टीम के इंटेलिजेंस ब्यूरो को गुप्त सूचना मिली थी कि कजरा के विभिन्न जंगलों में नक्सलियों को एक साथ मिलने वाले है. जिसके बाद इस मामले में कार्रवाई के लिए एएसपी ने स्पेशल टीम का गठन किया'.- मोती लाल, एएसपी अभियान लखीसराय

ये भी पढ़ें :-रोहतास में 21 साल से फरार कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, पुलिस पर हमले समेत कई कांड में था वांछित

जानकारी मिली है कि नक्सल गतिविधियों में सक्रिय सदस्य के रुप मे रिंगन मांझी काम करता था. जिसके उपर कजरा थाना में कांड संख्या 51/14 और कनिमोह में कांड संख्या 33/10 के तहत बीएमपी कर्मियों पर घात लगाकर हमला करने का मामला दर्ज है. इसके साथ ही नक्सली रिंगन पर कई संगीन मामले भी दर्ज है. रिंगन मांझी को गिरफ्तार करने के बाद एसटीएफ ने पूछताछ के बाद कजरा थाना को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details