बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन, प्रशस्ति पत्र देकर अधिकारियों को किया गया सम्मानित - लखीसराय ताजा समाचार

पिछले विधानसभा चुनाव में अच्छा और शांतिपूर्ण कार्य करने को लेकर अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने मीडियाकर्मी को भी सम्मानित किया.

अधिकारियों को किया गया सम्मानित
अधिकारियों को किया गया सम्मानित

By

Published : Jan 26, 2021, 12:45 PM IST

लखीसराय: जिले के जिला समाहरणालय स्थित मंथना भवन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जिले के तमाम अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया. इस कार्यक्रम के आयोजन की अध्यक्षता एडीएम डॉक्टर इमरान आलम ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन अधिकारी संजय कुमार सिंह और उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

अधिकारियों को किया गया सम्मानित
जिलाधिकारी ने बताया कि पिछले साल के विधानसभा चुनाव में सभी अधिकारियों के माध्यम से संपूर्ण शांतिपूर्ण मतदान कराया गया था. सभी कार्य अच्छे तरीके से कराए जाने को लेकर अधिकारियों को स्वीकृत पत्र देकर सम्मान किया गया है.

इसे भी पढ़ें:सलाम! ...उस दौरान 'अंग्रेजों की गन' पर भारी था 'योगा देवी' का 'स्लोगन'

मीडियाकर्मी को किया गया सम्मानित
पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने का आदेश दिया गया. इसके साथ ही अधिकारियों को सभी कार्य पूर्ण करने का निर्देश जारी किया गया. इस मौके पर तमाम उपस्थित अधिकारी को सम्मान देते हुए लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने की बात कही. इस मौके पर मीडिया को भी सम्मानित किया गया.

स्टार जी मीडिया की अहम भूमिका
जिलाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में स्टार जी मीडिया की अहम भूमिका रही. जिसने लोगों को जागरूक करने का कार्य किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details