बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को किया जाएगा जागरूक - Lakhisarai

11 जनवरी से 17 जनवरी तक 31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. साथ ही लोगों को कार्यक्रम के माध्यम से सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाएगा.

Lakhisarai
Lakhisarai

By

Published : Jan 11, 2020, 5:01 PM IST

लखीसराय: जिले में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक 31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा. सात दिवसीय राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सड़क-सुरक्षा, जीवन-रक्षा थीम पर अलग-अलग जगहों पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित होगी. वहीं, इस दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया जाएगा.

पंकज कुमार, एमवीआई

नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान का आयोजन
बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले और बिना सीट बेल्ट के चार पहिया चलाने वाले चालकों को डीटीओ सादिक जफर और एसबीआई पदाधिकारी पंकज कुमार ने गुलाब फूल भेंट कर परिवहन नियमों का पालन करने का अनुरोध किया. साथ ही उन्होंने गुलाब फूल भेंट करते हुए यह भी कहा कि अगले दिन अगर हेलमेट लगाकर नहीं आए तो जुर्माना भी देना पड़ेगा. इसके अलावा अलग-अलग जगहों पर वाहन चालकों के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर भी आयोजित किए जाने है. साथ सभी पेट्रोल पंप में नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान का आयोजन किया जाएगा.

लोगों को किया जाएगा जागरूक
13 जनवरी को जिला सूचना और जनसंपर्क विभाग के पदाधिकारी की ओर से जिले के चयनित स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा, मोटर वाहन अधिनियम 2019 को लेकर प्रचार प्रसार किए जाएगा. 14 जनवरी को जिले में प्रखंड स्तर पर विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर निबंध लेखन, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. एमवीआई पदाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सड़क-सुरक्षा, जीवन-रक्षा थीम के साथ जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details