लखीसरायःबिहार के लखीसराय में युवक की हत्या (Youth Murder In Lkhisarai) का मामला सामने आया है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. घटना जिले के किऊल खगौर थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है, जहां चाकू गोदकर बदमाशों ने युवक की हत्या कर दी. मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के कुमार पिता श्लोक कुमार यादव के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ेंःMuzaffarpur Crime News: प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ के सुरक्षा गार्ड की हत्या, दूसरा गार्ड फरार
चाय पीने गया था युवकः जानकारी के अनुसार रविवार की शाम चार बदमाशों ने मिलकर युवक के सीने में चाकू गोद दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को लोगों ने सदर अस्पताल मे भर्ती कराया, कुछ देर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिस युवक को चाकू मारा गया है, वह बेगूसराय का रहने वाला है, जो अपने ननिहाल मामा की शादी में आया था. रविवार की शाम अपने कुछ साथियों के साथ चाय पीने के लिए किऊल खगौर थाना के समीप दुकान पर पहुंचा था.
एक आरोपी गिरफ्तारः इसी दुकान पर किसी विवाद को लेकर कुछ बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया. घटना के कुछ देर बात ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किऊल खगौर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान रोहित कुमार पिता कुशो यादव के रूप में हुई है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना के बारे में मृतक का मामु ने बताया कि जिसने चाकू मारा है, वह किऊल वृन्दांवन का निवासी है. मामा ने आरोप लगाया कि गणेश राम पिता रामचदंर राम के अन्य सहयोगी ने मिलकर सोनू कुमार को मारा है.
"कुछ दिन पूर्व दोनों पक्षो में विवाद हुआ था. आज किसी बातों को लेकर सोनू और रोहित के बीच विवाद हुआ था. इसी को लेकर चाकू से हमला कर दिया गया. इस घटना में युवक घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ की जा रही है. आगे की कार्रवाई की जाएगी."- धिरेन्द्र कुमार पाठक, थाना प्रभारी, किऊल