लखीसरायःमुंगेर के अपर निदेशक विजेंद्र सत्यार्थी (Additional Director Vijendra Satyarthi) ने लखीसराय सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण (Inspection Of Sadar Hospital Lakhisarai) किया. इस दौरान उन्होंने लखीसराय में चल रहे स्वास्थ्य विभाग के सभी विकास योजनाओं की समीक्षा की. जहां कई खामियां उजागर हुई. विजेंद्र सत्यार्थी ने यहां हाल ही में लगे पीएसए सयंत्र व्यवस्था का भी जायजा लिया.
ये भी पढ़ेंःअभिभाषण में राज्यपाल ने नीतीश सरकार के कामों को जमकर सराहा, बोले- 'न्याय के साथ विकास है मूल मंत्र'
मुंगेर के अपर निदेशक ने दवा की उपलब्धि, कर्मियों की मौजूदगी, महिलाओं का बंध्याकरण, महिलाओं को मिलने वाले सरकार उत्साह योजना, टेक्नीशियन जांच और इमरजेंसी सेवा की व्यवस्था को देखा. जिसमें खासकर कोविड-19 में भारत सरकार द्वारा हाल में संचालित पीएम योजना के तहत पीएसए सयंत्र व्यवस्था का निरीक्षण किया. जिसमें पिछले करीब एक हफ्ते से टेक्नीशियन प्रॉब्लम के कारण मशीन में आग लग गई थी और बंद पड़ा था. इसे देखकर उन्होंने जल्द शुरू कराने की बात कही.