बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर के अपर निदेशक ने किया लखीसराय सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, कहीं खामियां मिली तो कहीं विकास - ईटीवी भारत न्यूज

मुंगेर अपर निदेशक विजेंद्र सत्यार्थी ने लखीसराय सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हाल ही में लगे पीएसए सयंत्र का भी जायजा लिया. जो जल जाने के कारण बंद पड़ा था. इस पर उन्होंने तुरंत रिपोर्ट करने की बात कही. आगे पढ़ें पूरी खबर...

लखीसराय सदर अस्पताल का निरीक्षण
लखीसराय सदर अस्पताल का निरीक्षण

By

Published : Feb 25, 2022, 3:58 PM IST

लखीसरायःमुंगेर के अपर निदेशक विजेंद्र सत्यार्थी (Additional Director Vijendra Satyarthi) ने लखीसराय सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण (Inspection Of Sadar Hospital Lakhisarai) किया. इस दौरान उन्होंने लखीसराय में चल रहे स्वास्थ्य विभाग के सभी विकास योजनाओं की समीक्षा की. जहां कई खामियां उजागर हुई. विजेंद्र सत्यार्थी ने यहां हाल ही में लगे पीएसए सयंत्र व्यवस्था का भी जायजा लिया.

ये भी पढ़ेंःअभिभाषण में राज्यपाल ने नीतीश सरकार के कामों को जमकर सराहा, बोले- 'न्याय के साथ विकास है मूल मंत्र'

मुंगेर के अपर निदेशक ने दवा की उपलब्धि, कर्मियों की मौजूदगी, महिलाओं का बंध्याकरण, महिलाओं को मिलने वाले सरकार उत्साह योजना, टेक्नीशियन जांच और इमरजेंसी सेवा की व्यवस्था को देखा. जिसमें खासकर कोविड-19 में भारत सरकार द्वारा हाल में संचालित पीएम योजना के तहत पीएसए सयंत्र व्यवस्था का निरीक्षण किया. जिसमें पिछले करीब एक हफ्ते से टेक्नीशियन प्रॉब्लम के कारण मशीन में आग लग गई थी और बंद पड़ा था. इसे देखकर उन्होंने जल्द शुरू कराने की बात कही.

इस संबंध में अपर निदेशक विजेंद्र सत्यार्थी ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा निर्देशित गाइडलाइन के मद्देनजर लगे ऑक्सीजन प्लांट में टेक्नीशियन नासमझी के कारण आग लग गई. इसकी रिपोर्ट की जाएगी और इसे जल्द चालू कराया जाएगा. बिहार और भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के विकास की भी समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि कुछ चीजें संतोषजनक नहीं दिखी.

इस मौके पर लखीसराय जिला सिविल सर्जन देवेंद्र कुमार चौधरी, डीएस डॉ अशोक कुमार, डॉक्टर सुरेश कुमार, डॉक्टर अमित कुमार, मैनजर नंदकिशोर भारती सहित कई चिकित्सक मौजूद थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details