लखीसराय:कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन लागू है. इस दौरान दिहाड़ी मजदूर और गरीबों के बीच खाने-पीने की वस्तुओं की समस्या उत्पन्न हो रही है. जिससे निपटने के लिए आम जन और जन प्रतिनिधि भी आगे आ रहे हैं. जिले के चानन प्रखंड स्थित जानकीडीह पंचायत के मुखिया और उप मुखिया लोगों की मदद कर रहे हैं.
लॉक डाउन के दौरान मुखिया और उप मुखिया सकलदेव बिंद के लगातार चानन प्रखंड के हर गांव, मोहल्ले में घर-घर जाकर खाद्य सामग्री पहुंचा रहे हैं. इस क्रम में दोनों पंचायत प्रतिनिधियों ने 800 से भी ज्यादा लोगों के बीच खाद्य सामग्री बांटी है. राहत सामग्री में प्रति परिवार को 5 किलो चावल, 5 किलो आटा, 5 किलो आलू, 1 किलो दाल, साबुन, नमक के अलावा सुरक्षा मास्क भी दिया जा रहा है.