बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में युवक की गला दबाकर हत्या, परिजनों ने ग्रामीणों पर लगाया आरोप - Murder in Lakhisarai

टाउन थाना के एसआई राज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि युवक की गला घोटकर हत्या की गई है. घटना की जांच की जा रही है. अनुसंधान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Lakhisarai
Lakhisarai

By

Published : Apr 19, 2020, 3:16 PM IST

लखीसराय: कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन है. इसके बाद भी अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इस बंदी में अपराधियों का मनोबल भी बढ़ गया है. गांव मुहल्ले के सुनसान रहने से अपराधी बेखौफ हो गए हैं. जिले के टाउन थाना क्षेत्र के साबिकपुर गांव में देर रात्रि अपराधियों ने एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई.

इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

युवक की गला दबाकर हत्या

परिजन ने लगाया ग्रामीणों पर हत्या का आरोप
मृतक के परिजन शंभू सिंह ने बताया कि मृतक उदय शंकर उर्फ बबुआ अपने घर में अपनी मां के साथ सोया हुआ था. इसके बाद गांव के ही राजीव दास, बसंत दास, रंजन दास और उसकी पत्नी उदय शंकर उर्फ बबुआ को घसीटते हुए ले गया. इसी दौरान अपराधियों ने उदय शंकर उर्फ बबुआ की गला घोटकर हत्या कर दी.

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के संबंध में टाउन थाना के एसआई राज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि युवक की गला घोटकर हत्या की गई है. घटना की जांच की जा रही है. अनुसंधान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details