लखीसराय: जिले के कजरा थाना क्षेत्र में एक महादलित नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इससे पहले भी दुष्कर्म का एक और मामला संबंधित थाने में दर्ज हुआ था. एक सप्ताह के अंदर ये दूसरा मामला है. दुष्कर्म के इस मामले में अपराधियों ने पीड़िता के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया है.
लखीसराय में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, अपराधियों ने घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम - The victim's family gave information
जिले में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. जिले के कजरा थाना क्षेत्र में एक महादलित नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.
क्या है पूरा मामला
मामला शुक्रवार का है. पीड़िता के परिजनों ने इस मामले में गांव के 7 लोगों पर आरोप लगाया है. इस वारदात में मुख्य आरोपी के 6 मित्रों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए उसका साथ दिया. मामले की पूरी सूचना स्थानीय थाने में दी गई है. घटना की सूचना पाकर महिला थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दुष्कर्म कांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है.
एक हफ्ते में दुष्कर्म की दो वारदातें
ऐसी ही एक वारदात पांच दिन पहले बीते सोमवार को सामने आई. जब थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ दिनदहाड़े दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है.