लखीसराय:बिहार के लखीसराय में तालाब से बच्चे का शव बरामद (Child Body Recovered From Pond In Lakhisarai) हुआ है. बच्चा बुधवार शाम से घर से लापता था. घटना जिले के हलसी प्रखंड क्षेत्र के सांडमाफ गांव की है. शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उसकी पहचान की. मृत बच्चे की पहचान गांव के ही चंद्रिका साहू के दस वर्षीय पुत्र ज्योतिष कुमार के रूप में हुई है. शव मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई.
ये भी पढ़ें-नालंदा में फायरिंग कर भागा था युवक, कुछ घंटे बाद मिली लाश
तालाब से बच्चे का शव बरामद:घटना के संबंध में बताया जाता है कि ज्योतिष कुमार कल अपने घर से खेलने के लिए निकला था, लेकिन देर रात बीतने के बाद भी वह घर वापस नहीं लौटा. सुबह होते ही परिजन आसपास के गांव में खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल पाया. वहीं, जब गांव के बच्चे तालाब के किनारे खेलने गये तो तालाब में एक शव तैरता हुआ नजर आया. जिसकी सूचना बच्चों ने गांव के लोगों को दिया. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से तालाब से शव को बाहर निकाला गया, तब इसकी पहचान हो पायी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस:इस संबध में ग्रामीण सत्येन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि जो बच्चे का शव मिली है, वह गांव के ही चंद्रिका साहू का पुत्र ज्योतिष कुमार का है. जो कल शाम से अपने घर से लापता था. जिसकी फोटो कई मोबाइल व्हाट्सअप के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का काम किया था. लेकिन बच्चे का शव तालाब में तैरता हुआ मिला. शव देखने के बाद लोग पहुंचे तब शव की पहचान हुई. बच्चे की मौत तालाब मे डूबने से नहीं हुई है. शव को देखने से यह पता चलता है कि किसी ने इसकी हत्या की है. ज्योतिष कुमार के पिता गरीब परिवार से हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-बगहा में युवक की हत्या के बाद शव को पेड़ से लटकाया